चुनाव आयोग ने रैलियों और पदयात्राओं पर रोक लगाई है ताकि कोरोना के बढ़ते मामले काबू में रहें लेकिन हमारे नेता हैं कि मानने को तैयार नहीं...NDTV की खबर के मुताबिक यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को डोर-टू-डोर कैंपेन करने निकले थे....जहां उन्होंने कई जगहों पर मास्क को लगाया ही नहीं था...ये तब है जब वे उस बैठक से निकले थे जिसमें यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे...
ये भी पढ़ें: योगी के मंत्री पर 'आधे-अधूरे' पुल के उद्घाटन का आरोप, भड़की सपा
दरअसल सोमवार को लखनऊ में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई थी. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. बैठक के बाद राधा मोहन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है.
ये सही है कि स्वतंत्र देव सिंह जब घर-घर प्रचार कर रहे थे तब उन्हें इसका पता नहीं था लेकिन मास्क को लेकर उनकी लापरवाही अब चर्चा में है. इस दौरान वे लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाते और उन्हें तिलक लगाते देखे गए. कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि स्वतंत्र देव सिंह जिनसे मिल रहे हैं, उन्होंने भी मास्क नहीं पहने हुए हैं.