कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की बढ़ती दहशत के बीच BJP भी डिजिटल प्रचार का अभियान का मन बना रही है. इसके संकेत गुरुवार को लखनऊ में गृहमंत्री अमित शाह के साथ पार्टी अधिकारियों की बैठक में मिले.
दरअसल पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में कोरोना संक्रमण से पैदा हुई स्थिति पर चर्चा की गई. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में कम भीड़ वाले छोटे-छोटे कार्यक्रमों के अलावा डिजिटल रैलियों को लेकर बात हुई.
ये भी पढ़ें | UP Election 2022: अखिलेश पर बरसे अमित शाह, कहा- इनका 'NIZAM' दूसरा है...
चुनाव प्रचार के दूसरे और क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं, इस पर भी मशविरा किया गया. बैठक में तय हुआ है कि जनवरी के पहले सप्ताह में पूरे प्रदेश से संभावित प्रत्याशियों के नामों के पैनल मांगे जाएंगे.
हर विधानसभा क्षेत्र से वरीयता क्रम में तीन से चार नाम लिए जाएंगे. इसके बाद पार्टी की कोर कमेटी में नाम तय कर संसदीय बोर्ड को भेजे जाएंगे. जहां से सारे प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.