राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी (Charu Chaudhary) इन दिनों अपनी पार्टी के लिए लोगों से वोट मांग रही हैं. मोदीनगर में मंगलवार को चारू चौधरी ने आरएलडी प्रत्याशी सुदेश शर्मा के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि मैं परिवार संभाल रही हूं, जयंत जी पार्टी संभाल रहे हैं, मुझे उम्मीद है आप उनकी विरासत संभालेंगे.
बता दें कि आरएलडी मौजूदा यूपी चुनाव पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की विरासत के नाम पर लड़ रही है और किसानों की आवाज उठाते हुए बीजेपी को घेर रही है. साथ ही आरएलडी इस चुनाव को भाईचारा बनाम भारतीय जनता पार्टी का बताकर जनता से एकजुट होकर वोट की अपील कर रही है.