UP Election 22: तस्वीरें वोटरों के उत्साह को बयां करने के लिए काफी हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के दौरान मतदान केंद्रों पर पहुंचे बुजुर्ग, दिव्यांग और युवाओं का जोश देखते ही बनता था. चलने में परेशानी के बावजूद मतदान केंद्रों पर वोट डालने के इनके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. वहीं एक दूल्हा भी वोट करने पहुंचा तो लोगों लंबी कतारों में खड़े लोगों ने उसका हौसला बढ़ाया.
हालांकि इससे पहले यूपी चुनाव में कई दिग्गजों ने भी अपना वोट डालने मतदान केंद्र तक पहुंचे. इन में योगी सरकार के कई मंंत्री भी बीजेपी उम्मदवार चुनाव मैदान में मौजूद हैं. बता दें कि आज यानी गुरुवार को यूपी चुनाव पहले चरण की वोटिंग हो रही है. बता दें कि 7 मार्च को आखिरी चरण के लिए मतदान होगा. वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.