एडिटरजी से खास बातचीत में पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी (SY Qureshi) ने चुनाव आयोग (Election Commission) की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं. एस वाई कुरैशी ने कहा कि अगर वो आज मुख्य चुनाव आयुक्त होते तो 15 दिन पहले ही चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जाता.
कुरैशी के मुताबिक, अधिकतर राज्यों में 15 मार्च से पहले चुनाव खत्म हो जाने चाहिए थे. पूर्व चुनाव आयुक्त ने बताया कि मार्च में 4 राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. लिहाजा, सिर्फ यूपी विधानसभा के कार्यकाल के मुताबिक चुनाव की तारीखों को तय करना सही नहीं है.
उन्होंने बताया कि अगर वे चुनाव आयुक्त पद पर होते तो यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 15 दिन पहले ही चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया जाता. उन्होंने कोरोना वायरस की स्थिति पर कहा कि पिछले 15 दिनों में बिग स्प्रेडर रैलियां हो गयीं हैं, वे रुक जातीं. मैं महीने भर पहले ही रैलियां रुकवा देता.