समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह केस गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने दर्ज किया है. इनके अलावा सपा के दादरी से उम्मीदवार राजकुमार भाटी, सपा के गौतम बुद्ध नगर प्रमुख इंद्र प्रधान और 400 अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इन सभी पर 3 फरवरी की रात, चुनाव आयोग के बताए गए कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन करने के आरोप हैं. आरोप है कि इसमें कोरोना की गाइडलाइन की अनदेखी की गई.
बता दें कि गुरुवार देर रात सपा और राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने ढोल नगाड़ों के बीच काफिला निकाला था. इस दौरान कोविड की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं. लिहाजा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरएलडी लीडर जयंत चौधरी, राजकुमार भाटी, जिला अध्यक्ष इंद्रप्रधान समेत 400 लोगों के खिलाफ थाना दादरी पुलिस ने FIR दर्ज की है. उन पर चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस, कोविड प्रोटोकॉल व आचार संहिता का उल्लघन करने का आरोप है.
ये भी पढे़ें: नहीं चाहिए मुझे Z सिक्योरिटी, गोली चलाने वालों से नहीं डरता मैं... ओवैसी बोले- इंसाफ कीजिए