समाजवादी पार्टी (Samjawadi Party) के 2500 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि सपा ने वर्चुअल रैली के नाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया और भारी संख्या में भीड़ जुटा दी. इतना ही नहीं वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ाई गईं और किसी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ. इसलिए उनके खिलाफ अब CrPC की धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई है.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि ढाई हजार समाजवादी पार्टी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें 269, 270, 144 महामारी एक्ट मुख्य हैं. इस मामले में पुलिस ने पहले वीडियोग्राफी कराई, बाद में उन स्थानों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज किया गया.
और पढ़ें- Election 2022: UP में बढ़ा सियासी पारा, समाजवादी पार्टी से जुड़े पूर्व मंत्री मौर्य और सैनी
अभी तक समाजवादी पार्टी की तरफ से इस विवाद पर कोई सफाई पेश नहीं की गई है लेकिन बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जोर देकर कहा है कि सपा ने कोरोना काल में चुनाव आयोग के नियमों का मखौल उड़ाया है, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तार-तार किया है.