उत्तराखंड के पूर्व CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को तंज वाला ऑफर दिया है. रावत ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ उनके छोटे भाई जैसे हैं. वे वापस उत्तराखंड आ जाएं तो हम उन्हें एक कुटिया दे देंगे, जहां वे अध्यात्म में लीन हो सकेंगे.
दरअसल उत्तराखंड में मतदान संपन्न हो चुका है. लिहाजा कांग्रेस ने हरीश रावत को यूपी में चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है. इसी सिलसिले में हरीश रावत बुधवार को प्रयागराज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में कांग्रेस की सरकार बनेगी. रावत ने कहा कि 2017 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में दस सीट भी न ला पाने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता ने इस चुनाव में बेहतरीन रिजल्ट लाएंगे. यूपी में सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम उस स्थिति तक पहुंच सकते हैं.