झांसी, बुंदेलखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है, जो स्मार्ट सिटी में भी शुमार है. यूपी चुनाव में यहां तीसरे चरण में वोटिंग होनी है, लिहाजा editorji का काफिला झांसी पहुंचा. यहां आम जन के बीच जाकर सरकार के काम का फीडबैक लिया गया. इस दौरान, पलायन की समस्या, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे सामने आए. तो दूसरी ओर कई लोग मौजूदा सरकार के समर्थन में भी दिखाई दिए. जनता ने गुंडाराज खत्म करने के लिए योगी सरकार की सराहना की.
UP Election 2022: 'बेटी को इंसाफ दिला दीजिए...', प्रियंका के गले लगकर रो पड़ी रेप पीड़िता की मां
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. एक तरफ लोगों ने योगी सरकार के कोरोना के समय किए गए कार्यों की तारीफों के पुल बांधे, तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नदारद रहने की शिकायत भी लोग करते नजर आए.
देखिए...रोहित विश्वकर्मा की झांसी में ग्राउंड रिपोर्ट