सपा नेताओं (sp leaders) के बाद आयकर विभाग ने अब 'समाजवादी परफ्यूम' ('Socialist Perfume') पर शिकंजा कसा है. दरअसल गुरुवार दोपहर आयकर विभाग (Income tax department) ने कानपुर के इत्र कारोबारी और सपा नेता पीयूष जैन के घर में छापा मारा. मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है इस दौरान इनकम टैक्स को 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कर चोरी का पता चला है और भारी मात्रा में कैश भी मिला है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर में बड़े-बड़े कार्टन्स में नोट भरे मिले हैं. इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दिख रहा है कि 500 रुपए के नोटों की गडि्डयों के बंडल बनाकर पूरा कैश रखा गया था. कैश इतना था कि उसे गिनने के लिए चार मशीनें लगानी पड़ी.
ये भी पढ़ें: Morning News Update: इलाहाबाद HC की अपील- चुनाव टालें...जानिए शुक्रवार की तमाम अहम खबरें एक जगह पर
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी इत्र लॉन्च किया था. पीयूष जैन की कंपनी ही इसका भी कारोबार करती है. अधिकारियों के मुताबिक, पीयूष की करीब 40 कंपनियां हैं. इनमें कई शैल कंपनियां भी शामिल हैं. इन कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी की गई है. कन्नौज में इत्र बनता है और मुंबई में इनका शोरूम है. जहां से इत्र देश और विदेशों में सप्लाई होता है,