दिल्ली के सीएम और AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लखनऊ से यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पांच साल में केवल श्मशान घाट बनवाये और बड़ी संख्या में लोगों को वहां पहुंचाने का इंतजाम किया.
लखनऊ में आयोजित महारैली के दौरान केजरीवाल ने कोरोना की दूसरी लहर में यूपी में खराब प्रबंधन का जिक्र करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी की योगी सरकार ने जिस तरह से कोविड—19 (Covid deaths) का प्रबंधन किया, उससे पूरी दुनिया में थू-थू हुई. इतना बुरा प्रबंधन हुआ था कि उसे ढकने के लिये यूपी सरकार को जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये विज्ञापनों पर खर्च कर रही है.
पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए आप नेता केजरीवाल ने कहा कि 2017 में बीजेपी के सबसे बड़े नेता ने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में 'कब्रिस्तान' बनते हैं तो 'श्मशान' भी बनने चाहिए और दुर्भाग्य से, योगी आदित्यनाथ ने पिछले पांच वर्षों में केवल श्मशान का निर्माण किया और कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में वहां लोगों को भेजने की व्यवस्था की.
केजरीवाल ने कहा कि मुझे स्कूल और अस्पताल बनवाने आते हैं. दिल्ली में बनवाकर आया हूं. उत्तर प्रदेश में भी बनवा दूंगा. जबकि विपक्षी पार्टियां केवल कब्रिस्तान और श्मशान घाट ही बनवा सकते हैं.
साथ ही यहां यूपी की जनता से अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री होगी. 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे और 10 लाख नौकरियां निकाली जाएंगी.