UP Election: बीजेपी को प. बंगाल में मात देने के बाद अब ममता बनर्जी (Mamta banerjee) यूपी में भी उसे हराने की कोशिश में अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) को खुला समर्थन दिया है. इसी के तहत वो 3 मार्च को बनारस में सभा और रोड शो (Mamta's road show) करने जा रही हैं. ममता के कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
बनारस में ममता बनर्जी के रोड शो कई मायनों में अहम है. माना जा रहा है कि ममता के निशाने पर सीधे पीएम मोदी और उनका ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर वाला इलाका है. क्योंकि बीजेपी जहां विश्वनाथ कॉरिडोर को एक मॉडल की तरह पेश कर रही है, वहीं ममता बनर्जी यहां से विस्थापित हुए लोगों के दर्द का जिक्र कर बीजेपी पर वार कर सकती हैं.
दरअसल, काशी में 90 हजार से अधिक बंगाली समाज के लोग भी रहते हैं, और इन इलाकों पर ही ममता की नजर होगी. माना जा रहा है कि इन इलाकों में ममता डोर टू डोर जनसंपर्क भी कर सकती हैं.
इससे पहले दीदी लखनऊ में भी अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा को जिताने और बीजेपी को हराने की अपील की थी.