पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 4 राज्यों में बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है. ममता बनर्जी ने चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को कहा कि भाजपा को जनवादी जनादेश नहीं मिला है, मतों की लूट हुई है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि यह लोकप्रिय जनादेश नहीं बल्कि 'इलेक्शन मशीनरी और केंद्रीय बलों और केंद्रीय एजेंसियों' की मदद से हासिल की गई जीत है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत जनादेश का सही प्रतिबिंब नहीं है. ममता बनर्जी ने इसके साथ ही भाजपा पर चुनावी मशीनरी का उपयोग करके वोट लूटने का आरोप भी लगाया. भाजपा को परास्त करने के लिए विपक्षी गठबंधन के अपने आह्वान को दोहराते हुए बनर्जी ने कहा कि बेकार बैठे रहने और कांग्रेस का इंतजार करने का कोई फायदा नहीं है.
तृणमूल सुप्रीमो बनर्जी ने कहा, 'आप कहेंगे बीजेपी ने यूपी में जीत हासिल की है लेकिन आप सही से गणना करेंगे तो अखिलेश (यादव) का वोट प्रतिशत बढ़ा है. अखिलेश की सीटों में इजाफा हुआ है और बीजेपी की सीटें घटी हैं, ईवीएम को लेकर शिकायतें थीं. एक डीएम को सस्पेंड किया गया है, अखिलेश यादव को हराया गया है. अखिलेश को निराश नहीं होना चाहिए, उन्हें लोगों के बीच जाना चाहिए और EVM की फोरेंसिक स्डटी की मांग करनी चाहिए, जिससे सच सामने आ सके. उन्होंने लोकप्रिय जनादेश नहीं बल्कि मशीनरी जनादेश हासिल किया है.''
ये भी पढ़ें: Women's World Cup: Mandhana और Harmanpreet ने बजाई वेस्टइंडीज की बैंड, भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत