यूपी में जैसे-जैसे चुनावी घमासान आगे बढ़ रहा है दिलचस्प मोड़ सामने आ रहे हैं. अब BJP ने ED के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को लखनऊ की सरोजनी नगर सीट (Sarojini Nagar Seat) से चुनावी मैदान में उतार दिया है. अहम बात ये है कि BJP ने मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर उनपर दांव खेला है.
दरअसल खाकी छोड़कर खादी अपनाने वाले सुपरकॉप राजेश्वर सिंह को टिकट मिलना चौंकाता है. उन्होंने सोमवार को ही वॉलेंटरी रिटायरमेंट लिया था और 24 घंटे के अंदर ही बीजेपी ने उन्हें हाईप्रोफाइल सीट पर उम्मीदवार बना दिया. आगे बढ़ने से पहले एक नजर डाल लेते हैं उनके प्रोफाइल पर...
वैसे ये कहा जा रहा है कि राजेश्वर सिंह ने छह महीने पहले ही वीआरएस के लिए अप्लाई कर दिया था जिसे अब मंजूरी मिली है. पहले उनके सुल्तानपुर से ही चुनाव लड़ने की चर्चा थी. इसके अलावा गाजियाबाद के साहिबाबाद से भी उन्हें उतारने की बात हुई लेकिन अंत में लखनऊ के सरोजनी नगर से वे चुनावी मैदान में उतरे हैं.
इसके पीछे की बड़ी वजह वहां का जातीय समीकरण समझा जा रहा है. इस सीट पर ब्राह्मण, ठाकुर और वैश्य वोटर निर्णायक भूमिका में रहते हैं. स्वाति सिंह इसी गठजोड़ के फार्मूले के तहत जीत पाई थीं.
ये भी पढ़ें: Rakesh Tikait बोले- हिंदू मुस्लिम मॉडल पुराना, सिर्फ ढाई महीने की है योगी सरकार