यूपी में चल रही चुनावी सरगर्मी के बीच उन्नाव एक बार फिर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह ने ना सिर्फ एक दलित युवती का अपहरण किया, बल्कि उसकी हत्या कर लाश को शौचालय के टैंक में दफना भी दिया. इस घटना को दो महीने बीते चुके हैं...अब गुरुवार को पुलिस ने युवती का शव टैंक को खोदकर बरामद किया है.
आरोप है कि दो महीने से लापता इस दलित युवती के शव को दोस्तीनगर स्थित दिव्यानंद आश्रम के पीछे सेप्टिक टैंक में कंबल से लपेटकर दफनाया गया था. दरअसल रजोल सिंह पर दो महीने पहले कांशीराम कॉलोनी की महिला रीता ने बेटी पूजा को गायब करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर रीता ने 24 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के काफिले के आगे कूदकर जान देने की कोशशि की. इसी के बाद पुलिस एक्टिव हुई और रजोल को गिरफ्तार किया. अब उसी निशानदेही पर युवती का शव बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस पर भी सवाल उठे हैं
बहरहाल चौतरफा आलोचना के बाद गुरुवार देर रात एसपी दिनेश त्रिपाठी ने कोतवाली इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय को निलंबित कर दिया है.