UP Assembly Election 2022: चुनावी रैलियों पर लगी रोक के बीच यूपी चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पहली बड़ी वर्चुअल चुनावी रैली करेंगे. इस बेहद हाईटेक रैली में प्रधानमंत्री शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर (Shamli, Muzaffarnagar, Baghpat, Saharanpur and Gautam Buddha Nagar) के लोगों को संबोधित करेंगे. खुद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. BJP ने इस रैली को जन चौपाल कार्यक्रम का नाम दिया है. पार्टी का दावा है कि इस रैली में 30 लाख लोग जुड़ेंगे. ये रैली दोपहर 1.30 बजे शुरू होगी. जानते हैं क्यों खास होगी ये वर्चुअल रैली?
खास होगी PM की रैली
5 जिलों के 21 विधानसभाओं में होगा कार्यक्रम
98 स्थानों पर 49,000 लोग देखेंगे वर्चुअल रैली का प्रसारण
एक एलईडी स्क्रीन पर 500 लोगों को लाने का लक्ष्य
7878 बूथों पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख और लाभार्थी भी टीवी पर देखेंगे प्रसारण
30 लाख स्मार्टफोन धारकों को भी भेजा गया पीएम की रैली का लिंक
आगरा से CM योगी और लखनऊ से डिप्टी CM दिनेश शर्मा जुड़ेंगे
बता दें कि BJP ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ऐसी ही 100 वर्चुअल रैलियों के आयोजन का प्लान बनाया है. इसमें थ्री डी स्टूडियो का सहारा भी लिया जाएगा. यानी अलग-अलग जगह बैठे नेता रैली में एक ही वर्चुअल मंच कर बैठे नजर आएंगे. इसके लिए लखनऊ का स्टूडियो तैयार हो गया है. खुद पीएम मोदी ने रैली के लिए जनता से नमो ऐप के माध्यम से सुझाव साझा देन का भी आग्रह किया है.