उत्तर प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं...जिसका औपचारिक ऐलान एक-दो दिन में हो जाएगा. फिलहाल 49 सीटों के लिए नाम तय हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही IPS की नौकरी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए असीम अरुण को बीजेपी कन्नौज से मैदान में उतार सकती है. इसके अलावा आगरा की मेयर रह चुकीं अंजुला माहौर को पार्टी हाथरस से और मुलायम सिंह यादव के समधि हरिओम यादव को बीजेपी सिरसागंज से मौका दे सकती है. ऐसे कुछ संभावित और नाम देख लेते हैं जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है.
सीट प्रत्याशी
कन्नौज- असीम अरुण
एटा- बिपिन वर्मा डेविड
सिरसागंज- हरिओम यादव
कासगंज- देवेन्द्र सिंह लोधी
हाथरस- अंजुला माहौर
फिरोजाबाद- मनीष असीजा
जसराना- मानवेन्द्र सिंह लोधी
अलीगंज – सत्यपाल सिंह राठौर
जसलेर- संजीव कुमार दिवाकर
अमृतपुर- सुशील शाक्य
इटावा सदर- सरिता भदौरिया
कालपी- संतराम सेंगर
सीसामऊ- सलिल विश्नोई
छिबरामऊ- अर्चना पांडेय
फर्रूखाबाद- मेजर सुनील दत्त