UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी से कभी कोई बातचीत नहीं हुई. साथ ही ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में कोई फर्क नहीं है, ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
ये भी पढ़ें: BJP में शामिल होने से मुलायम खुश या नाराज? अपर्णा ने खोले कई राज
गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव के पास एक वाशिंग मशीन है जो बीजेपी के पास भी है, जो उनकी वाशिंग मशीन में चला गया वो समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष हो जाता है. बीजेपी के पास जाकर क्रिमिनल चार्ज वाला व्यक्ति भी दूध का धुला और लोकप्रिय नेता हो जाता है.