यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसी कड़ी में यूपी के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ की दोबारी सरकार बनी तो AIMIM चीफ ओवैसी जनेऊ धारण कर राम नाम जपने लगेंगे. चौधरी ने शामली में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.
यह पूछे जाने पर कि आखिर उन्हें ऐसा क्यों लगता है तो चौधरी बोले कि "हम अपना एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं, जिसके मुताबिक अखिलेश यादव मंदिरों में जा रहे हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनेऊ धारण करके हर किसी को अपना गोत्र बता रहे हैं. यह हमारी विचारधारा का प्रभाव है जिसकी वजह से लोगों ने अपना अपना एजेंडा छोड़ दिया है"
इस बाबत ओवैसी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो इस तरह के फिजूल के बयान पर रिएक्शन नहीं देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें| UP Election 2022: वरुण गांधी का तंज, दिन में चुनावी रैली रात में कर्फ्यू का मतलब क्या है?