उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) के आखिरी दौर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वाराणसी में रोड शो किया. पीएम मोदी के रोड शो में लोगों का हुजून मजर आया. पीएम मोदी का रोड शो मलदहिया चौराहे से शुरू हुआ जो लोहा मंडी चौराहा, लहुराबीर, पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, लौहटिया, मैदागिन, बुलानाला, चौक होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर खत्म होगा. पीएम मोदी ने रोड शो से पहले मलदहिया चौक पर सरदार पटेल की मूर्ति को फूलमाला पहनाई. इसके बाद बनारस की सड़कों पर उनका रोड शो शुरू हुआ
वाराणसी में रोड शो से पहले पीएम मोदी ने मिर्जापुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा," छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने बीजेपी और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है. अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है. घोर परिवारवादियों को, माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है."
ये भी पढ़ें: Russia War: यूक्रेन के सूमी में फंसे भूखे प्यासे छात्रों ने सरकार ने लगाई मदद की गुहार