रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) जब उन्नाव (Unnao) में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो मंच पर अलग ही नजारा देखने को मिला, जिसका वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है. दरअसल, उन्नाव जिले के बीजेपी अध्यक्ष अवधेश कटियार ने मंच पर पीएम मोदी को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट की और झुककर पीएम के पैर छुए.
ये भी देखें । UP Election 2022: सपा के समर्थन में काशी में हुंकार भरेंगी ममता, 3 मार्च को रोड शो
जैसे ही कटियार पैर छूने लगे तो पीएम मोदी ने उन्हें हाथ से इशारा करके तुरंत रुकने को कहा और उसके बाद झुककर खुद अवधेश कटियार के पैर छू लिए. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पीएम मोदी के फैंस उनकी दरियादिली के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं.