विधानसभा चुनाव (Assembly Election) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, यूपी (Uttar Pradesh) में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) में शामिल हो गए. उनके साथ धर्म सिंह सौनी और 6 विधायकों ने भी सपा का दामन थामा. वहीं समाजवादी पार्टी के ऑफिस पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम को भी भेजा गया है. जानकारी मिली है कि इन्होंने कार्यक्रम के लिए प्रशासन से इजाजत नहीं ली थी.
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने यह कार्यक्रम बिना अनुमति के किया है. इसलिए जैसे ही उन्हें इस बात की सूचना मिली उन्होंने मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम को सपा दफ़्तर भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें- UP Election 2022: 'साइकिल' पर सवार स्वामी प्रसाद मौर्य के BJP पर ताबड़तोड़ हमले
बता दें, शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य समेत बाकी नेताओं ने जब सपा का दामन थामा तब वहां भारी संख्या में भीड़ थी. जबकि चुनाव आयोग के मुताबिक 15 जनवरी तक किसी भी तरह की रैली या कार्यक्रम पर रोक है.