उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव में दलित युवती के अपहरण और हत्या का मामला दूसरे चरण के मतदान से पहले तूल पकड़ता जा रहा है. घटना में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता का नाम जुड़ने से सियासत गर्मा गयी है. मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दु:खद व गंभीर मामला है. परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण और हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे. राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे.
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मौर्य ने अखिलेश यादव पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद, जब बेटी की माँ आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे, नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे. हालांकि उन्होंने घटना की जांचकर दोषी को दंड और पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.