UP Election 2022 Poll of Polls: एक सर्वे में सपा की सरकार का दावा, जानें बाकी क्या कहते हैं?

Updated : Jan 18, 2022 23:25
|
Editorji News Desk

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) फुल चुनावी (Election 2022) मोड में है. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप, दल-बदल का खेल और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने का सिलसिला लगातार चल रहा है. सभी पार्टियों का चुनावी एंजेडा भी लगभग सेट है. राज्य में सात चरणों में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च और सात मार्च को मतदान होगा. मतगणना चार अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी. ऐसे में लोगों के बीच चर्चा का विषय यही है कि उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? आइए हम आपको बताते हैं कि पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े क्या कहते हैं.

सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, विधानसभा की कुल 403 सीटों में से बीजेपी को 223 से 235 सीटें मिल सकती है. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 145 से 157, बीएसपी को 8 से 16 और कांग्रेस को 3 से सात सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

रिपब्लिक-P MARQ के सर्वे के मुताबिक, विधानसभा की कुल 403 सीटों में से बीजेपी को 252-272 मिल सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी को 111-131, बीएसपी को 8-16 और कांग्रेस को 3-9 सीटें मिलने के अनुमान हैं.

इसके अलावा Polstrat NewsX के मुताबिक, बीजेपी को 235-245, समाजवादी पार्टी को 120-130, बीएसपी को 13-16 और कांग्रेस को 4-5 सीटें मिलने के अनुमान हैं.

इंडिया न्यूज- जन की बात के मुताबिक, बीजेपी को 226-246, समाजवादी पार्टी को 144-160, बीएसपी को 8-12 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने के अनुमान हैं.

वहीं Times now- VETO के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 240, एसपी को 143, बीएसपी को 10 और कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं.

इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 230 से 235, एसपी को 160 से 165, बीएसपी को दो से पांच और कांग्रेस को 3 से सात सीटें मिल सकती है.

और पढ़ें- Punjab Election 2022 Poll of Polls: पंजाब का अगला सीएम कौन, देखें क्या कहता है सर्वे?

वहीं DB (देशबंधु) Live के मुताबिक, 203 से 211 सीटें लाकर समाजवादी पार्टी सरकार बना सकती है. इस सर्वे में बीजेपी को 144 से 152 सीटें मिल सकती है. बीएसपी को 12 से 20 और कांग्रेस को 19 से 27 सीटें मिल सकती है.

इन सभी सर्वे का औसत यानि पोल ऑफ पोल्स पर नजर डालें तो, बीजेपी को 221 से 231 सीटें मिल सकती है और सरकार बना सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी को 147 से 157, बीएसपी को सात से 13 और कांग्रेस को पांच से 9 सीटें मिल सकती है.

Yogi Aditya NathAkhilesh YadavAssembly Elections 2022UP Election 2022

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा