कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो बुलंदशहर का है, जहां उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार किया. वीडियो में प्रियंका ट्रैक्टर में गन्ना लेकर जा रहे युवक के साथ रोजगार को लेकर बात कर रही हैं. इसके बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा,"'कल आपने उप्र के मुख्यमंत्री की झूठे आंकड़ों वाली प्रेस कांफ्रेंस देखी. अब देखिए जनता की प्रेस कांफ्रेंस. ये नौजवान किसान का बेटा है और आर्मी की भर्ती व अन्य भर्तियों को लेकर दुखी है। किसान और नौजवान की परेशानी बयां कर रहा है। यही है उत्तरप्रदेश की असली आवाज.''
वीडियो में युवक प्रियंका गांधी से कहता सुनाई देता है कि वह सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है, लेकिन तीन साल से भर्ती नहीं आई है. इसके बाद प्रियंका ने युवक को बताया कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा..