UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव नतीजों से पहले EVM को लेकर हंगामा बढ़ता जा रहा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) और सुभासपा (SBSP) ने लखनऊ में चुनाव आयोग को इसे लेकर ज्ञापन सौंपा है. सुभासपा (SBSP) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने धमकी दी है कि जब तक वाराणसी के डीएम और कमिश्नर को नहीं हटाया जाता हम काउंटिंग नहीं होने देंगे.
राजभर ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को वाराणसी (Varanasi) से तीन गाड़ियों में बोरे से ढके हुए ईवीएम को लेकर निकाला गया. जिनमें से 2 दो तो भाग निकली पर एक को हमारे कार्यकर्ताओं ने रोक लिया. उन्होंने कहा कि जब तक डीएम और कमिश्नर वहां रहेंगे मतगणना निष्पक्ष नहीं हो सकती है.
उधर, जिला प्रशासन ने कहा है, 'ये चुनाव में इस्तेमाल हुईं ईवीएम नहीं हैं. जो EVM चुनाव में इस्तेमाल हुई थीं, वे सब स्ट्रॉन्ग रूम में CRPF के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें CCTV की निगरानी है.
प्रशासन के मुताबिक, ये ईवीएम ट्रेनिंग के लिए स्टोरेज से UP कॉलेज ले जाई जा रही थी, जिसे कुछ राजनीतिक लोगों ने रोककर उसे चुनाव में इस्तेमाल हुई EVM कहकर अफवाह फैलाई. वहीं सपा ने ईवीएम में धांधली की आशंका को देखते हुए इसकी निगरानी के लिए सभी जिलों और बड़े शहरों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.