यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश में वोट डाले जाएंगे. लिहाजा सभी पार्टियों ने यहीं पूरा जोर लगाया है...इन सबके बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश से ही आने वाले किसान नेता राकेश टिकैत ने BJP पर तीखा हमला बोला है...
आजतक चैनल को दिए इंटरव्यू में टिकैत ने कहा कि जनता बीजेपी को वोट नहीं देने जा रही है, क्योंकि उसने कुछ काम ही नहीं किया. इस दौरान टिकैत से पूछा गया कि क्या योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे? जिसके जवाब में किसान नेता ने तंज कसते हुए कहा- अरे उन्हें प्रधानमंत्री बन जाने दो. मौजूदा प्रधानमंत्री बीच में हटेंगे, वह बन जाएंगे राष्ट्रपति, और योगी जी बन जाएंगे प्रधानमंत्री. उत्तर प्रदेश अपना खाली हो जाएगा, यहां कोई और देखेगा.
ये भी पढ़ें: UP Election 22: यूपी में किसका दबदबा? योगी का कमल या अखिलेश की साइकिल का कमाल? लखनऊ का चुनावी मूड?
राकेश टिकैत ने पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी जनता के वोट से नहीं जीतने जा रही है, लेकिन यह गड़बड़ी की कोशिश जरूर करेगी. इसलिए जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं वे सचेत रहना, 3-3 वकील तैयार रखना. जब फॉर्म भरे जाएंगे तो यह गड़बड़ करेंगे, पर्चे कैंसल करेंगे. वे हेराफेरी से जीतने की कोशिश करेंगे. इस दौरान टिकैत ने ये तो नहीं बताया कि वे किस पार्टी को समर्थन देंगे...लेकिन ये जरूर कहा कि जो पार्टी बिजली सस्ती करेगी वही जीतेगी.