समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने यूपी चुनाव (UP Election) के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 159 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan), रामपुर से. जबकि उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान स्वार सीट से दावेदारी पेश करेंगे. वहीं कैरान सीट से समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन (Nahid Hasan) को टिकट दिया है. नाहिद हसन गैंगस्टर ऐक्ट में जेल में बंद हैं.
वहीं, सहारनपुर देहात से आशु मालिक, मांट से संजय लाठर, बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन, ऊंचाहार से मनोज पांडे, घाटमपुर से भगवती सागर, तिंदवारी से ब्रजेश प्रजापति, जसवंत नगर से शिवपाल यादव, नकुड़ से धर्म सिंह सैनी को उम्मीदवार बनाया है.
हाल ही में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को टिकट नहीं मिला है.
और पढ़ें- यूपी में BJP के लिए 'चिराग' साबित होंगे JDU-VIP! चुनावी दांव पर उठे सवाल
बता दें समाजवादी पार्टी की 159 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में मुस्लिम और यादव उम्मीदवारों पर भरोसा जताया गया है. इस सूची में सपा का एम और वाई फैक्टर भी नजर आ रहा है. लिस्ट में देखें तो पाएंगे कि सपा ने 30 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इसके साथ ही 12 यादव जाति के उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. सपा ने 9 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है.
चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें...
वहीं इस लिस्ट को लेकर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि लिस्ट नई, अपराधी वही.