UP Election 2022: चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी दल बीजेपी में भगदड़ मची है...बीते तीन दिन में 3 मंत्रियों और 7 विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया...योगी सरकार से इस्तीफा देने वाले धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) ने गुरुवार को दावा किया कि 20 जनवरी तक रोज एक मंत्री और 3 से 4 विधायक त्यागपत्र देंगे. इसके साथ ही शिवसेना सांसद संजय राउत का दावा भी चर्चा में है...राउत ने दावा किया है 10 और मंत्री योगी सरकार को टाटा कहने वाले हैं...
अब आगे बढ़ने से पहले ये जान लेते हैं कि बीते तीन दिन में कितने नेताओं ने भगवा चोले को उतार फेंका.
3 दिन में 3 मंत्रियों, 7 विधायकों का विकेट गिरा!
11 जनवरी- स्वामी प्रसाद मौर्य, विधायक भगवती सागर, विधायक रोशन लाल वर्मा और विधायक बृजेश प्रजापति
12 जनवरी- दारा सिंह चौहान और विधायक अवतार सिंह भड़ाना
13 जनवरी- धर्म सिंह सैनी, विधायक विनय शाक्य, विधायक मुकेश वर्मा और विधायक बाला अवस्थी शामिल हैं.
बीजेपी के खेमे में मची विधायकों की इस भगदड़ पर समाजवादी पार्टी नेता सुनील सिंह यादव ने भी निशाना साधा है. जाहिर है यूपी चुनाव से पहले भगवा खेमे में मची ये भगदड़ ने बीजेपी आलाकमान के माथे पर चिंता की लकीरें पैदा कर दी होंगी.