उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दूसरे चरण में कुल 55 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बीजेपी (BJP) के लिए मुश्किल यह है कि इनमें से ज्यादातर सीटें मुस्लिम बाहुल्य इलाके वाले हैं. खास बात यह है कि चुनाव के दौरान बरेलवी (बरेली) और देवबंद (सहारनपुर) के मुस्लिम धर्म गुरुओं की भी सक्रियता बढ़ जाती है. इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर के अलावा रुहेलखंड के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इस इलाके की 55 सीटों में से 38 सीटें बीजेपी को, 15 सीटें समाजवादी पार्टी (सपा) को 15 और दो सीटें कांग्रेस को मिली थीं. पिछला विधानसभा चुनाव सपा और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था. सपा के खाते में आईं 15 सीटों में से 10 पर पार्टी के मुस्लिम उम्मीदवार जीते थे.
और पढ़ें- Punjab Election 2022: एक्शन में ED, चन्नी के करीबी के घर से अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की बरामदगी
बता दें उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में 55 क्षेत्रों में 14 फरवरी को मतदान होगा और इसके लिए 21 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटे हैं.