उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में मंत्रियों के इस्तीफे की झड़ी लग गई है. मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य, बुधवार को दारा सिंह चौहान और गुरुवार को मंत्री धर्म सिंह सैनी ने योगी सरकार से इस्तीफा दिया है. यानी कि लगातार तीन दिनों में तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. वहीं गुरुवार को बिधूना से विधायक विनय शाक्य और शिकोहाबाद से BJP विधायक मुकेश वर्मा (Mukesh Verma) ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
दोनों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को भेजी चिट्ठी में कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य शोषितों और पीड़ितों की नई आवाज हैं और अब वे ही हमारे नेता हैं. हम उनके साथ हैं. वे जहां जाएंगे हम वहीं जाएंगे.
इस्तीफा देने के बाद मुकेश वर्मा ने कहा कि हमारे साथ 100 विधायक हैं और भाजपा को रोज इंजेक्शन लगेगा.' उन्होंने कहा कि बीजेपी अगड़ों की पार्टी है और वहां दलितों और पिछड़ों का सम्मान नहीं है. बता दें अब तक तीन दिनों में 9 विधायकों ने बीजेपी से अपना नाता तोड़ा है.
UP Election: 24 घंटे में BJP को दूसरा बड़ा झटका, मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा