उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव (Up Assembly Elections 2022) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बड़ा वादा किया है. अखिलेश यादव ने अपने चुनावी वादे में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है. इसके अलावा पार्टी की ओर से यह एलान भी किया गया है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में हमारा पहला संकल्प यही है. सभी जानते हैं कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा. 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री व सिंचाई बिल माफ होगा. नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली दे. सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ्त दिलवाएगी.’