UP Assembly election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) लगातार मजबूत होती दिख रही है. BJP के बाद अब कांग्रेस (Congress) के विधायक भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की ओर जाते दिख रहे हैं. सहारनपुर की मुजफ्फराबाद सीट से कांग्रेस के विधायक इमरान मसूद (Imran Masood) और सहारनपुर देहात से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर (Masood Akhtar) ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है.
कांग्रेस विधायक इमरान मसूद ने कहा कि जैसे ही अखिलेश यादव से मुलाकात का समय मिलेगा उनसे मुलाकात करेंगे. उत्तर प्रदेश के अंदर अखिलेश यादव की सरकार बनाने जा रही है.
यह भी पढ़ें: अब RLD ने दिया BJP को झटका! जयंत के साथ गए योगी के विधायक अवतार सिंह भड़ाना
वहीं कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर ने कहा कि हमने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ गठबंधन की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है, इसलिए इमरान मसूद और मैंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है.