यूपी में पहले चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वे भाजपा में शामिल हो गए हैं. दिलचस्प ये है कि सोमवार को ही कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों (star campaigners) की लिस्ट जारी की थी जिसमें RPN सिंह का भी नाम था.
बहरहाल आरपीएन सिंह ने ट्वीट किया और लिखा -जब पूरा राष्ट्र गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं। जयहिं द. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजे इस्तीफे में आरपीएन सिंह ने लिखा है कि वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने राष्ट्र और लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए सोनिया गांधी को धन्यवाद भी दिया है.
ऐसा चर्चा है कि बीजेपी उन्हें पंडरौना सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. पडरौना सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसा चर्चा भी है कि उन्हें बीजेपी की ओर से राज्यसभा में भेजा जा सकता है और उनके दो करीबी नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट मिल सकताहै . वे पंडरौना राजपरिवार के सदस्य हैं.