UP Election 2022: यूपी चुनाव में योगी सरकार के दौरान कानून व्यवस्था का मुद्दा जोर-शोर से उठ रहा है. BJP का दावा है कि योगी सरकार (Yogi Government) के दौरान अपराध में कमी आई है. वहीं विपक्ष कानून व्यवस्था (Law and Order) को लेकर सरकारी दावों को फेल बता रहा है.
इसकी पड़ताल के लिए editorji का काफिला वाराणसी (Varanasi) के जिला सत्र न्यायालय पहुंचा. यहां मौजूद वकीलों ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान वकीलों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायपालिका भी सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रही है. थानों को एफआईआर दर्ज नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा है. तो वहीं, कुछ वकीलों ने पिछली सरकार के मुकाबले कानून व्यवस्था में काफी सुधार की बात भी स्वीकारी