उन्नाव में BJP विधायक पंकज गुप्ता को एक किसान ने मंच पर सरेआम थप्पड़ रसीद कर दिया. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने चुटकी ली है...हालांकि विधायक का कहना है कि बुजुर्ग किसान ने प्यार से चपत लगाई है.
दरअसल पूर्व CM कल्याण सिंह की जयंती पर उन्नाव के ऐरा भदियारा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पंकज गुप्ता पहुंचे थे...इसी दौरान जब वे मंच पर पीछे की ओर देख रहे थे तभी एक बुजुर्ग किसान वहां पहुंचे और उन्हें थप्पड़ रसीद कर दिया.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav बोले- योगी BJP के सदस्य नहीं, कभी यहां से तो कभी वहां से टिकट मांग रहे
अब समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर चुटकी ली है. पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, किसान द्वारा मारा गया ये थप्पड़ बीजेपी विधायक को नहीं बल्कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की कुशासन और तानाशाही के मुंह पर जड़ा गया थप्पड़ है.
हालांकि बाद में खुद पकंज गुप्ता उसी किसान जिसका नाम छत्रपाल है उसके साथ दूसरे वीडियो में मुस्कुराते हुए नजर आए. विधायक ने सफाई दी कि बुजुर्ग उनके लिए पिता के समान हैं और उन्होंने उन्हें केवल वैसे ही चपत लगाई जैसे बच्चों को लगाई जाती है. बताया जा रहा है कि किसान छत्रपाल की फसल गोवंशों ने नष्ट कर दी थी इससे नाराज होकर उन्होंने विधायक को थप्पड़ जड़ दिया था.