गुरुवार को यूपी में छठे चरण (Voting Sixth Phase UP) के लिए 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हुआ. छठे चरण के लिए शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी वोटिंग हुई. इस चरण में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath), स्वामी प्रसाद मौर्य और अजय कुमार लल्लू समेत 676 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गई. बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ था.
पिछले विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में 46 सीटें BJP और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी, हालांकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इस बार समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. यूपी में अब सिर्फ एक चरण के लिए मतदान होना बाकी है. सातवें चरण ((7th phase election up) के लिए 7 मार्च को मतदान होगा.