UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण (6th phase) के तहत 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग (Voting) जारी है. इस फेज में मुख्यमंत्री (CM Yogi) समेत कई प्रमुख सियासी दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा. जो गोरखपुर सदर सीट से लड़ रहे हैं. योगी के खिलाफ इस सीट पर सपा ने बीजेपी के नेता रहे उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है.
योगी के खिलाफ आजाद समाज पार्टी के टिकट पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी ताल ठोक रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था है. 797 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगाई गई है.
बता दें कि 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था.