UP Election 2022: यूपी में आज चौथे चरण (fourth phase) के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान (voting) जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस चरण में लखनऊ (lucknow) के अलावा रायबरेली, बांदा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है और 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने इन 59 सीटों में से 51 पर कब्जा जमाया था. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है, इसके लिए केंद्रीय बलों की 860 कंपनियों को तैनात किया गया है.
इसके अलावा मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर भी आज पुनर्मतदान है. करहल से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल आमने-सामने हैं.
इस फेज में वीआईपी सीटों की बात करें तो लखनऊ कैंट से प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक, पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा, लखनऊ की ही सरोजिनी नगर सीट से पूर्व पुलिस अधिकारी राजेश्वर सिंह, रायबरेली से कांग्रेस छोड़कर भाजपा की ओर से आदिति सिंह समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.