महादेव की नगरी बनारस PM मोदी का संसदीय इलाका भी है... लिहाजा इस हाईप्रोफाइल सीट के सियासी नतीजे प्रदेश ही नहीं देश को भी प्रभावित करते हैं... दरअसल इस प्राचीनतम नगरी पर अपना परचम फहराने की हसरत हर राजनीतिक दल में होती है... फिलहाल इसकी आठ विधानसभा सीटों में से आठों पर NDA का कब्जा है लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी और BSP भी अपना पूरा जोर लगा रही है.
जाहिर है मुकाबला दिलचस्प है...इसी वजह से यहां के चुनावी मिजाज को समझने के लिए editorji का काफिला अब पहुंच चुका है बनारस...यहां रोहित विश्वकर्मा की ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए क्या है भारत की इस धार्मिक राजधानी के समीकरण...