बुंदेलखंड (Bundelkhand) का महोबा (Mahoba) शहर अल्हा-ऊदल जैसे वीर सपूतों की धरती है, यूपी चुनाव (UP Election) में यहां तीसरे चरण (Third Phase Voting) में वोटिंग होनी है, लिहाजा Editorji का काफिला मोहाबा पहुंचा. यहां हमने दुनियाभर में फेमस पान की खेती करने वाले महोबा के पान किसानों से बातचीत की, उनकी परेशानी जानी. पान किसान अपनी समस्याओं को लेकर सरकार के रवैये से बेहद नाराज हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी बात दिल्ली तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री को अपने खून से खत लिखकर भेज रहे हैं.
UP Election 2022: रानी झांसी के शहर में जनता किसका करेगी 'राजतिलक' ? देखें चुनावी मिजाज
इसके अलावा आम जन के बीच जाकर सरकार के काम का फीडबैक लिया गया. इस दौरान, पलायन, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे सामने आए. तो कुछ लोगों ने सरकार पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उपेक्षा करने का आरोप लगाया.
देखिए...रोहित विश्वकर्मा की महोबा में ग्राउंड रिपोर्ट