थमिए...क्या ऋषि कपूर साहब सही बोल रहे हैं... अकबर इलाहाबादी या अकबर प्रयागराजी(Akbar Prayagraji)... दरअसल हम ये मजाकिया टिप्पणी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मंगलवार को यूपी उच्च शिक्षा सेवा आयोग की वेबसाइट किसी ने हैक (hack) कर ली और वहां मौजूद कई मशहूर शायरों के अंतिम नाम "इलाहाबादी" को "प्रयागराज" से बदल दिया... उनमें अकबर इलाहाबादी, तेज इलाहाबादी, रशीद इलाहाबादी जैसी मशहूर हस्तियों के नाम शामिल हैं.
हालांकि, आयोग ने कुछ ही समय में वेबसाइट को अपने नियंत्रण में लेकर साहित्यकारों के नामों को ठीक कर लिया है, और वेबसाइट को फिर से बहाल कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर ईश्वर शरण विश्वकर्मा ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वेबसाइट से छेड़छाड़ में आयोग की कोई भूमिका नहीं थी, यह साफ तौर पर इलाहाबाद के नाम के परिवर्तन पर अपनी नाराजगी जताने के लिए कुछ बदमाशों की करतूत थी. साथ ही कहा कि साइबर अपराध शाखा के पास इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई.
बता दें कि 16 अक्टूबर 2018 को यूपी कैबिनेट ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने पर मुहर लगा दी थी. इस दौरान तब बताया गया था कि लंबे समय से संत और स्थानीय लोग इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने की मांग कर रहे थे.