पर्यटन के लिए मशहूर अयोध्या राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय है. इस विधानसभा चुनाव में जहां सत्तारूढ़ बीजेपी राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर लोगों से वोट मांग रही हैं वहीं विपक्षी दल भी राम मंदिर निर्माण में घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. अयोध्या के लोगों को सड़कों के चौड़ीकरण जैसी समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है जिस वजह से वो योगी सरकार से खासे नाराज हैं.
ये भी देखें । UP Election 2022: Gorakhpur क्लीन स्वीप कर पाएगी BJP? देखिए रोहित विश्वकर्मा के साथ ग्राउंड रिपोर्ट
editorji की ग्राउंड रिपोर्ट में लोगों ने बताया कि वे बेरोजगारी और लगातार बढ़ती महंगाई से त्रस्त हैं. अयोध्या में आवारा पशु भी बड़ा मुद्दा है जिस पर किसानों में खासा गुस्सा है. बातचीत में लोगों ने बताया कि योगी राज में सिर्फ एक ही समुदाय के लोगों का विकास हुआ जबकि अन्य दूसरे समुदाय के लोगों की अनदेखी की गई.