UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों (Assembly elections) पर तीन मार्च को मतदान होगा. इस चरण में गोरखपुर (Gorakhpur ) की 9 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. गोरखपुर से इस बार खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में हैं. सीएम योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. गोरखपुर सदर विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो यह सीट भगवा खेमे का ऐसा अभेद्य किला है, जिसे पिछले लगातार 33 साल साल से कोई भेद नहीं पाया है. मौजूदा समय में यहां की चिल्लूपार सीट को छोड़कर 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जहां जीत के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. वहीं भाजपा 2017 के करिश्माई प्रदर्शन को दोहरा कर क्लीन स्वीप की तैयारी में है, तो बसपा अपनी खोई जमीन को पाने के लिए संघर्ष कर रही है. वहीं अखिलेश की पार्टी सपा पूरी शिद्दत से उस मिथक को तोडऩे की कोशिश में है कि गोरक्षनगरी में वह दूसरे से पहले पायदान पर नहीं चढ़ सकती. तो आइए देखते है कि क्या है गोरखपुर के लोगों का चुनावी मूड? रोहित विश्वकर्मा के साथ...