यूपी में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे ये चर्चा भी तेज हो गई है कि CM योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. इस चर्चा को तब और हवा मिली जब BJP के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सीधे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी और योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मांग कर दी...इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि ऐसा उन्हें खुद भगवान कृष्ण ने सपने में आकर कहा...वैसे इस मांग को आप कितनी गंभीरता से लेंगे ये आप पर है लेकिन गौर करने वाली बात ये है इस राजनीतिक मांग के मायने गहरे हैं...
दरअसल यूपी में चुनाव की सुगबुगाहट मिलते ही मथुरा का नाम सुर्खियों में हैं....शुरुआत डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट से हुआ...जिसमें उन्होंने कहा था- अब मथुरा की बारी है...जिसके बाद BJP के तमाम नेता अपने बयानों में मथुरा को सुर्खियां बनाते रहे हैं...सबसे अहम बयान आया खुद CM योगी का...सुनिए 29 दिसंबर को अमरोहा की रैली में योगी ने क्या कहा था?
मथुरा से योगी मैदान में !
2017 में पश्चिम यूपी की 136 सीटों में से 109 BJP को मिली थीं
तब उसे 27 सीटों पर हार मिली थी, इस बार किसान आंदोलन की आंच भी है
योगी को उतारकर बीजेपी इस नुकसान को पाटने की कोशिश कर सकती है
योगी के आने से शाही मस्जिद ईदगाह मुद्दा गरमा सकता है
वोटों का धुव्रीकरण होने से बीजेपी को फायदा हो सकता है
पश्चिमी यूपी में किसानों की नाराजगी के नुकसान की भरपाई होगी
अखिलेश-जयंत की जोड़ी के लिए भी मुश्किल हो सकती है
योगी गाहे-बगाहे मथुरा का जिक्र अपने भाषणों कर ही रहे हैं...जिससे दो बातों का इशारा मिलता है...एक तो बीजेपी इस चुनाव में मथुरा को मुद्दा बना रही है दूसरी खुद योगी मथुरा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
यूपी की सियासी लड़ाई बहुत हद तक ब्रांड मोदी और ब्रांड योगी का भविष्य तय करेगी...दरअसल दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं...ब्रांड मोदी तभी सफल होगा जब ब्रांड योगी चमकेगा...यही वजह है कि योगी खुद विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं...अब यदि वे मथुरा से मैदान में उतरते हैं तो फिर पश्चिम यूपी का खेल पलटने में बीजेपी को सहूलियत होगी. एक नजर डालते हैं क्यों बीजेपी योगी को मथुरा से चुनाव लड़वा सकती है
वैसे प्रदेश की सियासत में ये भी चर्चा है कि योगी अयोध्या से भी चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन तमाम समीकरण ये संकेत दे रहे हैं कि अयोध्या में योगी को लड़ाने से BJP को उतना फायदा नहीं होगा जितना मथुरा से...खुद योगी भी मथुरा को तवज्जो देते रहे हैं. इसके संकेत उनके दौरों से मिलते हैं.
HEADER- योगी का मथुरा कनेक्शन !
2017 में CM बनने के बाद से योगी 18 बार मथुरा आए
वह 2017 में 5 बार, 2018 में 4 बार, 2019 में 3 बार आए
2020 में एक बार और साल 2021 में 6 बार मथुरा आए
दूसरी तरफ सीएम योगी ने जैसे ही विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया ब्रजभूमि के संत भी उनकी लाबिंग में उतर आए. वैसे भी बीजेपी और आरएसएस सीएम योगी को हिन्दुत्व के पोस्टर बॉय के तौर पर हमेशा से स्टार प्रचारक के तौर पर देशभर के चुनावों में प्रचार के लिए उतारती है तो ये तो यूपी का चुनाव है जहां योगी आदित्यनाथ ही मुख्य चेहरे के तौर पर चुनावी मैदान में हैं.