Yogi Adityanath: UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ANI को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. CM योगी ने कहा कि मैंने इससे पहले 80 बनाम 20 की बात की थी, जिसका अर्थ था कि 80% लोग BJP के साथ होंगे और 20% हमेशा की तरह विरोध में ही खड़े होंगे. योगी ने कहा कि 80 प्रतिशत वे हैं जो प्रगति का समर्थन करते हैं जबकि 20 प्रतिशत लोग हर चीज का विरोध करते हैं और नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास की बात कही है. हमने सिर्फ कहा नहीं बल्कि हमने करके भी दिखाया है. मने जाति, मत, मज़हब की बात नहीं की थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं. क्या मैं उत्तर में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 'दरार' पर Priyanka Gandhi का CM योगी को जवाब- 'भाई के लिए जान दे सकती हूं'
CM योगी ने कहा कि नए भारत में विकास सबका होगा, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं. नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं. योगी ने कहा कि, 'मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा.'