UP Election 22: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान बुधवाार को समंपन्न हुआ. इस दौरान करीब 59.41 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि 2017 के मुकाबले 5.4% वोटिंग कम हुई है. लखीमीपुर खीरी में 68.7% फीसदी वोट पड़े. वहीं 5 बजे तक हुए आंकड़ों के मुताबिक पीलीभीत में 61.33 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं सीतापुर में 58.39 फीसदी, हरदोई में 55.29 फीसदी, उन्नाव में 54.05 फीसदी, लखनऊ में 55.08 फीसदी, रायबरेली में 58.40 फीसदी, बांदा में 57.54 फीसदी, फतेहपुर 57.02 फीसदी वोटिंग हुई है.
इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी चौथे चरण में मतदान हुआ. यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई अदिति सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. बता दें कि चौथे चरण के चुनाव में कुल 24,643 मतदान स्थल और 13,817 मतदान केन्द्र बनाये गये थे.