UP Election 22: बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) , बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं का नाम शामिल है.
गौर करने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम नहीं है. बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे लखीमपुर हत्याकांड में मुख्य आरोपी हैं. यही वजह है कि विपक्ष उन्हें लेकर हमलावर है.
उधर, बीजेपी यूपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह, यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को चनाव के लिए स्टार प्रचारकों के रूप में जिम्मेदारी दी है.