UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से बयानबाजी जारी है. इस बीच अब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का ताजा बयान सामने आया है. अखिलेश ने एक बार फिर कहा कि बीजेपी सिर्फ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मॉडल पर ही वाहवाही लूट रहे हैं.
जयंत चौधरी के साथ गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम योगी की गर्मी उतार देने वाले वायरल बायन का भी जवाब दिया. सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कंप्रेसर हैं क्या जो ठंडा कर देंगे. ये लोग कह रहे हैं गर्मी उतार देंगे, हम गर्मी नहीं भर्ती खोलेंगे.
अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जो भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं आज तक ऐसी भाषा देखी नहीं. हमारा खून गर्म है देश के रक्षा के लिए, वो जितना धमकी देंगे उतना हम एक होंगे.