UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गोरखपुर से चुनाव लड़ने के एलान के बाद अब प्रदेश की जनता की नजर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर टिकी है. वहीं, बुधवार को अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है.
हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला आजमगढ़ की जनता से पूछ कर लेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ (Azamgarh) की जनता ने उन्हें लोकसभा चुनाव जिताया है. ऐसे में उनसे पूछ कर ही कोई फैसल लेंगे.
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) फिलहाल आजमगढ़ से सांसद हैं. उन्होंने 2019 में आजगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार को हरा कर चुनाव जीता था.